गुजरात

Published: Nov 30, 2023 11:57 AM IST

Surat Newsसूरत में आग से प्रभावित रसायन फैक्टरी से 7 कर्मचारियों के शव बरामद

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
सूरत के केमिकल फैक्ट्री में लगी आग

सूरत: गुजरात (Gujrat) के सूरत (Surat) शहर में रसायन निर्माण फैक्टरी (Chemical Factory) में भीषण आग (Fire) नकारी दी। सूरत के कलेक्टर आयुष ओक ने बताया कि सूरत के सचिन औद्योगिक क्षेत्र में स्थित रसायन निर्माण इकाई एथर इंडस्ट्रीज लिमिटेड में जिन सात लोगों के शव मिले हैं उनमें से एक कंपनी का कर्मचारी था जबकि अन्य छह अनुबंध पर काम करते थे।

उन्होंने कहा, ‘‘फैक्टरी परिसर में तलाश अभियान के दौरान अधिकारियों को सात कर्मचारियों के शव मिले जो बुधवार को संयंत्र में आग लगने की घटना के बाद से लापता थे। घटना में संयंत्र जलकर नष्ट हो गया था। मृतकों की पहचान दिव्येश पटेल (कंपनी कर्मचारी), संतोष विश्वकर्मा, सनत कुमार मिश्रा, धर्मेंद्र कुमार, गणेश प्रसाद, सुनील कुमार और अभिषेक सिंह के तौर पर हुई है। कलेक्टर ने कहा कि घटना में घायल हुए 24 लोगों का वर्तमान में विभिन्न अस्पतालों में इलाज हो रहा है।

सूरत के प्रभारी मुख्य दमकल अधिकारी बसंत पारेख ने इससे पहले बताया था कि संयंत्र में एक बड़े टैंक में रखे ज्वलनशील रसायन के रिसाव के कारण हुए विस्फोट के बाद मंगलवार देर रात करीब दो बजे रसायन संयंत्र में आग लग गई।

 

घटनास्थल पर दमकल की कम से कम 15 गाड़ियों को भेजा गया था जिन्हें आग पर काबू पाने में करीब नौ घंटे का समय लगा। कंपनी ने 29 नवंबर को जारी और स्टॉक एक्सचेंज को दिए बयान में कहा, ‘‘…हम यह सूचित करते हैं कि मंगलवार देर रात करीब एक बजकर 50 मिनट पर कंपनी के प्लॉट नंबर 8203, जीआईडीसी सचिन, सूरत के निर्माण स्थल में आग लगने की घटना के बारे में बताया गया।” बयान में कहा गया है कि करीब 25 लोगों के घायल होने की खबर है।

(एजेंसी)