गुजरात

Published: Feb 05, 2023 08:23 PM IST

Hillary Clinton In Gujaratजलवायु परिवर्तन से होने वाली गर्मी ने महिला कामगारों के लिए अधिक चुनौती पेश की: हिलेरी क्लिंटन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
PTI Photo

अहमदाबाद. अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने रविवार को यहां कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण होने वाली गर्मी असंगठित क्षेत्रों में कार्यरत महिला कामगारों के लिए एक अतिरिक्त चुनौती बन गई है। उन्होंने कहा कि एक ‘ग्लोबल क्लाइमेट रेजिलिएंस फंड’ इस चुनौती से निपटने में मददगार साबित होगा। हिलेरी क्लिंटन ने गुजरात की अपनी दो दिवसीय यात्रा के पहले दिन अपनी तरह के पहले ‘क्लाइमेट रेजिलिएंस फंड’ की घोषणा की।

अहमदाबाद में ‘सेल्फ एम्पावर्ड वीमेन एसोसिएशन’ (सेवा) के सदस्यों को संबोधित करते हुए क्लिंटन ने कहा, “सरोकारी लोगों का एक समूह ‘क्लाइमेट रेजिलिएंस फंड’ शुरू करने में मदद करने के लिए एकजुट हुआ है, जो दुनिया में अपनी तरह का पहला कोष होगा।”

क्लिंटन ने गैर सरकारी संगठन ‘सेवा’ के 50 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कहा, “आप कई बाधाओं से पार पा चुकी हैं, कई अवरोधकों को तोड़ चुकी हैं। लेकिन, अब आपके सामने एक अतिरिक्त चुनौती है और वह चुनौती जलवायु परिवर्तन के कारण होने वाली गर्मी की है।”

उन्होंने कहा, “चाहे आप निर्माण क्षेत्र में हों या कचरा निस्तारण करने के काम में हों या किसान हों या रेहड़ी-पटरी वाले हों, बेतहाशा बढ़ती गर्मी आजीविका कमाने में आपके लिए एक अतिरिक्त चुनौती साबित होगी, जिसका समाधान करने में ‘सेवा’ आपकी सहायता करने का प्रयास करेगा।”

PTI Photo

क्लिंटन ने कहा कि उन्होंने गर्मी के कारण महिला कामगारों के समक्ष पेश आने वाली दिक्कतों के संबंध में ‘सेवा’ की निदेशक रीमाबेन नानावती के साथ चर्चा की थी। एक निर्माण श्रमिक, कचरा निस्तारण क्षेत्र में करने वाली महिला कामगार सहित ‘सेवा’ के अन्य सदस्यों ने अपनी कहानियों और संगठन के साथ अपने अनुभव को साझा किया और बताया कि कैसे संगठन ने उन्हें बाधाओं को दूर करने में मदद की।

क्लिंटन ने कहा, “आपकी कहानियां साहस, दृढ़ संकल्प और प्रेरणा की कहानियां हैं। आपने अपने लिए, अपने परिवारों के लिए, अपने समुदायों के लिए नए अवसर पैदा किए हैं।” (एजेंसी)