गुजरात

Published: Mar 17, 2024 10:50 AM IST

Earthquake in Kutch कच्छ में भूकंप का झटका, 13 दिन के भीतर 3 बार आ चुका Earthquake

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Earthquake in Kutch

अहमदाबाद: गुजरात के कच्छ जिले में शनिवार देर रात भूकंप का 3.3 तीव्रता का हल्का झटका महसूस किया गया। भूकंपीय अनुसंधान संस्थान (ISR) ने रविवार को यह जानकारी दी। गांधीनगर स्थित संस्थान ने बताया कि भूकंप का झटका शनिवार देर रात 12 बजकर 12 मिनट पर महसूस किया गया और उसका केंद्र खावडा के पास था। 

महीने में ये तीसरा झटका

जिले के अधिकारियों ने बताया कि जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। कच्छ जिला अत्यधिक जोखिम वाले भूकंपीय क्षेत्र में स्थित है जहां कम तीव्रता के भूकंप अक्सर आते रहते हैं। इस महीने कच्छ में अब तक तीन बार भूकंप के हल्के झटके महसूस हो चुके हैं। आईएसआर रिकॉर्ड के अनुसार, जिले में पांच मार्च को 3.2 तीव्रता का और 11 मार्च को 3.5 तीव्रता का भूकंप आया था।

साल 2001 में कच्छ में विनाशकारी भूकंप आया था। यह दो सदियों में कच्छ का तीसरा सबसे भीषण और भारत का दूसरा सबसे विनाशकारी भूकंप था। इसमें करीब 13,800 लोगों की जान गई थी और 1.67 लाख जख्मी हुए थे। (एजेंसी)