गुजरात

Published: Apr 10, 2021 09:17 PM IST

Gandhinagar Corporation Electionsगुजरात में बढ़ते कोरोना मामलों के चलते गांधीनगर नगर निगम के चुनाव टाले गए, 18 अप्रैल को होने थे चुनाव 

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representational Pic

अहमदाबाद: गुजरात (Gujarat) राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) ने कोरोना वायरस (Corona Virus) के बढ़ते मामलों के मद्देनजर 18 अप्रैल को होने वाले गांधीनगर नगर निगम (Gandhinagar Municipal Corporation Elections) के चुनाव (Elections) टालने का शनिवार को निर्णय किया। एक सरकारी बयान में बताया गया है कि भाजपा (BJP), कांग्रेस (Congress), आप (AAP) समेत मुख्य राजनीतिक पार्टियों और कई सामाजिक समूहों के आग्रह पर चुनाव को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है।

एसईसी ने कहा, “महामारी के कारण बनी गंभीर स्थिति को देखते हुए और सार्वजनिक स्वास्थ्य को बनाए रखने तथा यह सुनिश्चित करने कि चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष माहौल में हो, राज्य निर्वाचन आयोग ने अगले आदेश तक चुनाव टालने का फैसला किया है।”

पहले के कार्यक्रम के मुताबिक, चुनाव 18 अप्रैल को होने थे और मतगणना 20 अप्रैल को की जानी थी। उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल कर दिए हैं।