गुजरात

Published: Feb 07, 2024 03:05 PM IST

GSBE Exam Evaluation पेपर चेकिंग में हुई गलती, 9 हजार से ज्यादा टीचर्स पर लगा 1.54 करोड़ का जुर्माना

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
पेपर चेक करते टीचर्स (फाइल फोटो)

गांधीनगर: गुजरात (Gujarat) में दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के दौरान अंकों की गणना में गलती करने पर नौ हजार से अधिक स्कूली शिक्षकों (School Teachers) पर दो वर्षों में 1.54 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया। राज्य के शिक्षा मंत्री (Minister of Education) ने विधानसभा यह जानकारी दी।

प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक किरीट पटेल के एक सवाल के जवाब में राज्य के शिक्षा मंत्री कुबेर डिंडोर ने स्वीकार किया कि कम से कम 9,218 शिक्षकों- 10वीं कक्षा के 3,350 और 12वीं कक्षा के 5,868, ने वर्ष 2022 और 2023 में बोर्ड परीक्षा में उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के दौरान अंकों की गणना में गलतियां की थीं। 

सदन में पेश लिखित जवाब के अनुसार राज्य सरकार ने इन शिक्षकों पर 1.54 करोड़ रुपये का संचयी जुर्माना लगाया। प्रति शिक्षक औसतन लगभग 1,600 रुपये जुर्माना लगाया गया।  

(एजेंसी)