गुजरात

Published: Nov 14, 2021 04:51 PM IST

Corona Updateमहाराष्ट्र से लौटे एक ही परिवार के पांच सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

सूरत:  गुजरात के सूरत शहर में तीन साल के जुड़वां बच्चों समेत एक ही परिवार के पांच सदस्यों के कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि 67 वर्षीय व्यक्ति, उसके बेटे और बहू सहित परिवार के तीन वयस्क सदस्यों का कोविड ​​​​-19 रोधी टीकाकरण पूरा हो चुका है। सूरत नगर निगम के स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी पी एच उमरीगर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि बुजुर्ग व्यक्ति सबसे पहले महाराष्ट्र के पुणे के दौरे पर गए थे। इसके बाद वह वापस सूरत लौटे, जिसके बाद जुड़वां बच्चों समेत परिवार के सभी पांच सदस्य एक दिन के लिये महाबलेश्वर गए।

उन्होंने कहा, ”वापस लौटने के बाद, बुजुर्ग में वायरल संक्रमण के हल्के लक्षण दिखाई दिये और 12 नवंबर को वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।”अधिकारी ने कहा कि इस दौरान परिवार के चार अन्य सदस्य भी संक्रमित पाए गए। उन सभी में हल्के लक्षण हैं और वह घर में पृथकवास में रहकर ठीक हो रहे हैं।