गुजरात

Published: Jul 24, 2023 09:01 PM IST

Junagarh Building Collapsedगुजरात: जूनागढ़ में इमारत ढहने से चार की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

जूनागढ़: गुजरात के जूनागढ़ शहर में दो मंजिला एक जर्जर इमारत () सोमवार को ढहने से चार लोगों मौत हो गई है। इमारत के मलबे से चार शव बरामद किए गए और फंसे हुए और लोगों का पता लगाने के लिए खोज एवं बचाव अभियान जारी है। 

ए डिविजन थाने के इंस्पेक्टर नीरव शाह ने कहा, “मलबे से अब तक चार शव बरामद किए गए हैं। खोज एवं बचाव अभियान जारी है। हम यह नहीं बता सकते कि मलबे में कितने लोगों के फंसे होने की आशंका है।”

बता दें कि गुजरता के जूनागढ़ के काडियावाड इलाके में यह इमारत ढह गई जिसमें दुकानें और रिहायशी मकान थे। शहर में दो दिन पहले भारी वर्षा हुई थी। अधिकारियों ने बताया राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), स्थानीय अग्निशमन विभाग और पुलिस विभाग के कर्मी बचाव अभियान चला रहे हैं। उन्होंने बताया कि बुलडोजर की मदद से मलबा हटाने का काम जारी है और घटनास्थल पर एंबुलेंस को तैयार रखा गया है।