गुजरात

Published: Dec 10, 2021 03:15 PM IST

Gujarat Omicronगुजरात: घातक 'ओमिक्रॉन' वैरिएंट से संक्रमित 2 और मामलों की हुई पुष्टि

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नयी दिल्ली/जामनगर. एक बड़ी खबर के अनुसार अब जामनगर (Gujarat Jaamnagar) में 2 ओमिक्रॉन (Omicron) के मरीज मिले हैं।  दरअसल ये दोनों ही जामनगर में मिले पहले ओमिक्रॉन संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आये थे।  

इस बाबत जामनगर नगर आयुक्त, विजयकुमार खराड़ी ने पुष्टि करते हुए बताया कि, “जामनगर में ओमिक्रॉन संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए 2 लोगों के कोरोना रिपोर्ट पोजेटिव आयी है। इनके सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए थे। वहीँ परीक्षणों से पता चला कि उक्त दोनों ही ओमाइक्रोन से संक्रमित थे। फिलहाल तीनों की हालत स्थिर है, इनमे कोई भी बड़े लक्षण नहीं है और वे अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।”

गौरतलब है कि गुजरात में कोरोना के ओमिक्रॉन संक्रमण का पहला केस जामनगर शहर में मिला था। ओमिक्रॉन से संक्रमित मिला शख्स बीते 28 नवंबर को जिम्बाब्वे से जामनगर आया था। बीते 2 दिसंबर को उन्होंने कोरोना जांच करवाई थी। हालांकि, वे विदेश से लौटे थे। इसके चलते सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए पुणे की लैब भेजे गए थे। वहीं, तब उन्हें  इस नए वैरिएंट से संक्रमित पाया गया था।