गुजरात

Published: Mar 23, 2022 06:46 AM IST

Drugs Seizedमुंद्रा बंदरगाह से मादक पदार्थ बरामद होने के मामले में नौ आरोपियों को NIA हिरासत में भेजा गया

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

 अहमदाबाद:  मुंद्रा बंदरगाह से मादक पदार्थ बरामद (Drugs Seized) होने के मामले में यहां एक विशेष अदालत ने मंगलवार को चार अफगानों समेत नौ आरोपियों को 29 मार्च तक राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA Custody) की हिरासत में भेज दिया। 

यह मामला राजस्व आसूचना निदेशालय द्वारा पिछले साल 13 सितंबर को गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह पर 2,988.21 किलोग्राम हेरोइन बरामद होने से जुड़ा है। इस मामले को एनआईए को सौंप दिया गया था। इन आरोपियों को पंजाब की जेल में रखा गया था और वहां से वारंट लेकर उन्हें यहां शुभदा बक्शी की विशेष अदालत में पेश किया गया। 

एक अधिकारी ने बताया कि एनआईए ने गत सप्ताह 11 अफगानों और एक ईरानी नागरिक समेत 16 आरोपियों के विरुद्ध एक आरोपपत्र दायर किया था। इन पर भारतीय दंड विधान, मादक पदार्थ रोधी कानून और गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज है।  (एजेंसी)