गुजरात

Published: Feb 24, 2023 04:21 PM IST

Gujarat Earthquakeगुजरात के अमरेली में फिर भूकंप के दो और झटके आए

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Image

अमरेली: गुजरात के अमरेली जिले में पिछले 24 घंटों में 3.4 और 3.1 तीव्रता के भूकंप के दो मामूली झटके महसूस किए गए। पिछले दो दिनों में क्षेत्र में भूकंप की यह तीसरी घटना है। भूकंप अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। जिले के अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के कारण जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

आईएसआर के अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को सुबह 11.40 बजे सावरकुंडला तालुका के मिटियाला गांव में 3.1 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया। यह अमरेली शहर से 43 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पूर्व में था। बृहस्पतिवार को रात 11.35 बजे, जिला मुख्यालय से 44 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व में खंभा में 3.4 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया।

गांधीनगर स्थित आईएसआर के एक अधिकारी ने बताया कि इससे पहले बृहस्पतिवार की सुबह मिटियाला गांव में 6.2 किलोमीटर की गहराई में 3.1 तीव्रता का झटका दर्ज किया गया था। (एजेंसी)