राज्य

Published: Apr 09, 2020 10:00 PM IST

राज्यमध्यप्रदेश ने भी अपने 15 जिलों को किया सील

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

भोपाल: राज्य में कोरोना महामारी  बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 15 जिलों को सील करने का निर्णय लिया हैं. गुरुवार को सरकार ने इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी हैं. 

यह जिले होंगे सील 
अधिसूचना के अनुसार राज्य के जबलपुर, ग्वालियर, खरगौन, शिवपुरी, मुरैना, बड़वानी, बैतूल, विदिशा, श्योपुर, छिंदवाड़ा, होशंगाबाद, रायसेन, खंडवा, धार और देवास शामिल हैं. जो आज रात 12 बजे से बंद होगा। 

 
राजधानी भोपाल, इंदौर, उज्जैन पहले से सील  
राज्य में इंदौर, भोपाल और उज्जैन कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है. जहां कोरोना के 80 प्रतिशत मरीज इन्ही जिलों से हैं. इसको देखते हुए सरकार ने पूरी तरह से इनको सील कर चूका हैं.यहाँ दवाई और दूध की दुकान को छोड़ कर सभी दुकाने बंद रहेंगी। इस दौरान जिला प्रशासन और नगर निगम के कर्मचारी लोगों के घरों तक जरुरत की वस्तुओं को पहुँचाने का काम कर रहा हैं. 
 
राज्य में मामले बढ़कर 300 हुए 
कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. राज्य में कुल 300 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमे सबसे ज्यादा इंदौर 150 और राजधानी भोपाल में  78 मामले आए हैं. इसी के साथ 23 लोगों की मौत भी हो चुकी हैं.