मध्य प्रदेश

Published: Jun 24, 2021 10:01 PM IST

MP Corona Updateमध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 62 नए मामले, 22 लोगों की मौत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Image

भोपाल: मध्य प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 62 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,89,561 हो गई है। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 22 और व्यक्तियों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 8,849 हो गयी है।यह जानकारी मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के 52 जिलों में से 31 जिलों में पिछले 24 घंटे में संक्रमण का एक भी नया मामला नहीं मिला।अधिकारी ने कहा कि प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 10 नए मामले इंदौर में आए, जबकि भोपाल में 15 नए मामले आए।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में कुल 7,89,561 संक्रमितों में से अब तक 7,79,432 मरीज स्वस्थ हो गये हैं और 1,280 मरीजों का इलाज चल रहा है। अधिकारी ने कहा कि बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 255 रोगी स्वस्थ हुए।(एजेंसी)