मध्य प्रदेश

Published: Mar 20, 2021 09:42 PM IST

MP Coronaमध्यप्रदेश में लगातार बढ़ रहा कोरोना वायरस, शनिवार को आए 1308 नए मामले

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

भोपाल. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में शनिवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमण के 1,308 नए मामले आए। इसके साथ ही प्रदेश में अबतक कोविड-19 की चपेट में आए मरीजों की कुल संख्या 2,74,405 हो गई है। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में दो और व्यक्तियों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 3,903 हो गई है। यह जानकारी मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 के 317 नए मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 345 एवं जबलपुर में 116 नए मामले आए।

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 2,74,405 संक्रमितों में से अब तक 2,63,158 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं और 7,344 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि शनिवार को 571 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। (एजेंसी)