मध्य प्रदेश

Published: Feb 18, 2024 06:28 PM IST

Digvijay Singh on Kamal Nath कांग्रेस नहीं छोड़ेंगे कमलनाथ: दिग्विजय सिंह बोले- 'वह ED या CBI के दबाव में नहीं आएंगे'

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

भोपाल: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ (Kamal Nath) के भाजपा में जाने की अटकलों के बीच, उनकी पार्टी के सहयोगी दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने रविवार को कहा कि कमलनाथ ने अपनी राजनीतिक यात्रा सबसे पुरानी पार्टी से शुरू की थी और वह इसे नहीं छोड़ेंगे।  सिंह ने कहा कि वह और अन्य कांग्रेस नेता मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के संपर्क में थे।

राज्यसभा सदस्य ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम सभी कमलनाथ को दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा जी (संजय गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बाद) का तीसरा बेटा मानते हैं।” सिंह ने कहा, ‘‘कमलनाथ जी हमेशा कांग्रेस के साथ रहे हैं। वह एक सच्चे कांग्रेसी नेता हैं… उन्हें मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, एआईसीसी महासचिव और मप्र कांग्रेस प्रमुख सहित सभी पद मिले हैं।”

उन्होंने कहा, ‘‘कमलनाथ का चरित्र ऐसा है कि वह केंद्रीय एजेंसियों प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), आयकर विभाग (आईटी) या सीबीआई के दबाव में नहीं आएंगे।” सिंह ने कहा, ‘‘ऐसी सभी अटकलों का सबसे बड़ा खंडन यह है कि कमलनाथ अभी भी भाजपा में शामिल नहीं हुए हैं या कांग्रेस से इस्तीफा नहीं दिया है।” उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने अपनी राजनीतिक पारी कांग्रेस से शुरू की थी और वह पार्टी नहीं छोड़ेंगे।