मध्य प्रदेश

Published: Mar 30, 2022 08:05 PM IST

Employmentमध्य प्रदेश में 3,33,000 नौजवानों को दिया जा रहा है रोजगार, हर महीने एक दिन रोजगार दिवस के रूप में मनाएंगे

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

भोपाल: समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रीवा में आयोजित राज्य स्तरीय ‘रोजगार दिवस’ कार्यक्रम में कहा कि आज पूरे मध्य प्रदेश में 3,33,000 नौजवानों को रोजगार दिया जा रहा है। हमने तय किया है कि हर महीने एक दिन रोजगार दिवस के रूप में मनाएंगे।   

Koo App

 जिले के हर घर में नल से पानी मिल रहा।

इससे पहले सीएम ने बुरहान पुर में जल जीवन मिशन के तहत 129 करोड़ का यह प्रोजेक्ट बुधवार को जनता को समर्पित गया।  सीएम ने इस दौरान कहा कि, मध्य प्रदेश का बुरहानपुर ऐसा जिला बन गया है, जहां हर घर में नल से पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा, इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी भी जुड़ने वाले थे लेकिन कुछ कारणों से पीएम नहीं जुड़ सके। 

Koo App

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर खडकोद क्षेत्र में भी जल महोत्सव में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने योजना को जनता को समर्पित किया। उन्होंने प्रदेशभर में जलाभिषेक अभियान की भी शुरुआत करते हुए प्रदेश के 900 से ज्यादा गांवों की घर-घर नल से जल योजनाओं का शुभारंभ किया।