मध्य प्रदेश

Published: May 07, 2022 10:36 AM IST

Indore Fireमध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह ने इंदौर आग हादसे की जांच के दिए आदेश, 4-4 लाख के मुआवजे का किया ऐलान

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
शिवराज सिंह चौहान (File Photo-ANI Twitter)

इंदौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore Fire) में शनिवार तड़के तीन मंजिला एक रिहायशी इमारत में भीषण आग लगने से सात लोगों की मौत हुई है, जबकि कई घायल हो गए। इन सब के बीच राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने हादसे के जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही मुख्यमंत्री ने चार-चार लाख के मुआवजे का ऐलान किया है। 

ज्ञात हो कि एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इंदौर में आग लगने की घटना में मौत की खबर अत्यंत ह्रदय विदारक है। मैंने इसके जांच के आदेश दे दिए हैं। जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी, उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए दिए जाएंगे।

शिवराज सिंह चौहान का ट्वीट-

वहीं एक अन्य ट्वीट में सीएम ने कहा कि इंदौर के स्वर्ण बाग कॉलोनी में शॉर्ट सर्किट से हुए हादसे में कई अनमोल जिंदगियों के असमय निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों को शीघ्र स्वस्थ करने की प्रार्थना करता हूं।