मध्य प्रदेश

Published: Dec 27, 2021 11:44 AM IST

Vijayvargiya Vs Digvijayदिग्विजय के बीफ वाले बयान पर विजयवर्गीय का पलटवार, कहा-अगर वे गोमांस खाना उचित मानते हैं तो नाम बदलकर "दिग्विजय खान" रख लें

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

इंदौर: भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (BJP Leader Kailash Vijayvargiya) ने कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) पर हमला बोलते हुए कहा है कि अगर वह गो मांस खाना उचित मानते हैं, तो उन्हें अपना नाम बदलकर “दिग्विजय खान” रख लेना चाहिए। 

गोमांस के बारे में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विनायक दामोदर सावरकर के कथित विचारों को लेकर सिंह के विवादित बयान पर प्रतिक्रिया जताते हुए विजयवर्गीय ने इंदौर में रविवार रात संवाददाताओं से कहा, “सिंह कुछ भी कह सकते हैं क्योंकि वह अब राजनीति से सेवानिवृत्त होने वाले हैं।” भाजपा महासचिव ने कहा, “यदि सिंह गोमांस खाना उचित मानते हैं, तो उन्हें अपना नाम बदलकर दिग्विजय खान रख लेना चाहिए।” 

सिंह ने शनिवार को भोपाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान विवादित बयान में कहा था, “स्वयं सावरकर ने अपनी किताब में कहा है कि हिंदू धर्म का हिंदुत्व से कोई संबंध नहीं है। खुद सावरकर ने यह भी कहा है कि गोमांस खाने में कुछ भी खराबी नहीं है।”(एजेंसी)