मध्य प्रदेश

Published: Oct 12, 2020 05:18 PM IST

मध्यप्रदेश उप चुनावकांग्रेस नेता ने शिवराज सिंह चौहान को कहा- भूखा नंगा, मुख्यमंत्री ने किया पलटवार

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

भोपाल: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में होने वाले उप चुनाव (By-Poll Election) की तरीके जैसे जैसे पास आ रही है. उसी तरह भाजपा (BJP) और कांग्रेस ने एक दूसरे पर हमले और तेज कर दिए है. इसी क्रम कांग्रेस नेता ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) को लेकर विवादित बयान दे दिया. रविवार को आयोजित के चुनावी सभा में कांग्रेस (Congress ) नेता दिनेश गुर्जर ने शिवराज को भूखा नंगा कहा. जिसपर मुख्यमंत्री ने भी पलटवार किया. 

कांग्रेस नेता ने कहा, “कमलनाथ (Kamalnath) दूसरे बड़े उद्योगपति हैं, वो शिवराज सिंह चौहान की तरह भूखे नंगे नहीं हैं. शिवराज सिंह चौहान के पास पहले पांच एकड़ की जमीन हुआ करती थी लेकिन अब उनके पास हजारों एकड़ में जमीन है.

 हाँ… मैं ‘नंगे-भूखे’ परिवार से  

हाँ... मैं ‘नंगे-भूखे’ परिवार से हूँ, इसी लिए उनका दुःख-दर्द समझता हूँ. हाँ...मैं गरीब हूँ इसी लिए गरीब बेटे-बेटियों को मामा बन पढ़ाता हूँ. गरीब हूँ इसी लिए गरीब माँ-बाप की बेटियों का कन्यादान करता हूँ. गरीब हूँ, इसी लिए हर गरीब का दर्द समझता हूँ... प्रदेश को समझता हूँ.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश

कांग्रेस की असली मानसिकता

इसके पहले भाजपा ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, “यही कांग्रेस की मानसिकता है, यही इनकी पीड़ा और यही इनकी सोच. एक ‘किसान पुत्र’ कैसे किसी ‘नामी उद्योगपति’ के सामने खड़ा हो सकता है? वो ‘किसान पुत्र’ जो सिर्फ जनता के आगे झुकता हो, जिसका जीवन ही जनसेवा को समर्पित हो. ग़ुलाम मानसिकता के कांग्रेसियों का असली चेहरा सामने आ गया.”