मध्य प्रदेश

Published: Jul 30, 2022 05:48 PM IST

Family Commit Suicideमध्य प्रदेश: छिंदवाड़ा में परिवार ने की सामूहिक आत्महत्या, दंपति की मौत, बेटा-बेटी की हालत गंभीर

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में आर्थिक तंगी के चलते एक बुजुर्ग दंपति का अपने दो बच्चों के साथ केरोसिन डालकर सामूहिक आत्मदाह करने का मामला सामने आया है। इसमें पति-पत्नी की मौत हो गई, जबकि उनका बेटा और बेटी बुरी तरह से झुलस गई।   कुंडपुरा थाना प्रभारी राकेश भारती ने शनिवार को बताया कि शहर के बालाजी नगर निवासी पाठक परिवार द्वारा आर्थिक तंगी के चलते शनिवार सुबह चार बजे केरोसिन डालकर सामूहिक आत्मदाह का प्रयास किया गया जिसमें पति विनोद पाठक (72) की मौके पर ही मौत हो गई।

उनकी पत्नी कंचन पाठक (60) की बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना में पाठक का बेटा प्रतीक पाठक (28) और बेटी अर्पणा पाठक (24) गंभीर रुप से झुलस गए और उनका जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।   

अधिकारी ने बताया कि जांच में सामने आया कि सहकारी बैंक से सेवानिवृत्त कर्मचारी विनोद पाठक का परिवार पेंशन पर आश्रित था और वर्तमान में मिल रही पेंशन से परिवार का गुजारा नहीं होने से आर्थिक तंगी से गुजर रहा था। जिसके चलते पाठक परिवार ने सामूहिक आत्मदाह कर लिया। (एजेंसी)