मध्य प्रदेश

Published: Mar 17, 2022 02:40 PM IST

Minors Served Liquorमध्य प्रदेश: इंदौर में नाबालिग बच्चों को परोसी गई शराब, दो बार किए गए सील

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Photo

इंदौर (मध्य प्रदेश): इंदौर (Indore) में कथित तौर पर नाबालिग बच्चों को शराब परोसने (Minors Served Liquor) और अन्य गड़बड़ियों के कारण प्रशासन ने दो ‘बार’ (Bar) को बृहस्पतिवार को सील (Sealed) कर दिया। अनुविभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) अक्षय सिंह मरकाम ने बताया कि साकेत चौराहा और विजय नगर क्षेत्र में चलाए जा रहे ये बार अपने ग्राहकों में शामिल नाबालिग बच्चों को शराब परोस रहे थे और रात 11:30 बजे की तय समय-सीमा के बाद भी कारोबार कर रहे थे।

उन्होंने बताया, “जब हमने मौके पर पहुंचकर जांच की, तो यह भी पता चला कि दोनों बार में आबकारी विभाग के रिकॉर्ड के मुकाबले ज्यादा मात्रा में शराब जमा कर रखी गई थी।”

एसडीएम ने बताया कि दोनों ‘बार’ को सील कर दिया गया है और आगामी कार्रवाई के लिए प्रशासन इनके मालिकों को नोटिस जारी कर जवाब तलब करेगा।