मध्य प्रदेश

Published: Oct 28, 2022 09:04 AM IST

PM Awas Yojana Scamमध्य प्रदेश: PM आवास योजना के तहत 65 लोगों को दिया गया पैसा, पर खाते में नहीं पहुंचा, प्राथमिकी दर्ज

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

मध्य प्रदेश: जिला प्रशासन ने सतना (Satna) में हुए PM आवास योजना घोटाले (PM Awas Yojana Scam) में शामिल लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। Ani के रिपोर्ट के मुताबिक एक स्थानीय ने बताया, ‘सरकार की तरफ से करीब 65 लोगों के लिए पैसा जा चुका है, लेकिन इनके खाते में नहीं पहुंचा है। अधिकारी हमको कहते हैं कि हम झूठ बोल रहे हैं।’

मामले को लेकर सतना के ASP एस. के. जैन ने बताया कि हमें PM आवास योजना में वित्तीय अनियमितताओं की शिकायत मिली थी। इसमें जनपद और ज़िला स्तरीय अधिकारियों ने जांच की जो सही पाई गई है। हमने फिलहाल रोजगार सहायक तत्कालीन सरपंच और पंचायत ब्लाक समन्वयक के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ किया है। 

उन्होंने आगे कहा, ‘कलेक्टर की जन सुनवाई में यह मामला सामने आया था। इस पर जिला पंचायत (District Panchayat) CEO द्वारा जांच (Investigatio) की गई और उनको इस मामले में सत्यता मिली। उनके प्रतिवेदन के आधार पर धाना नागौद में धारा 409, 420, 34 IPC के अंतर्गत संबंधितों के खिलाफ अपराध पंजीकृत किया गया है।’