मध्य प्रदेश

Published: Apr 11, 2023 03:51 PM IST

Bandhavgarh Tiger Reserveमप्र: बांधवगढ़ अभयारण्य में बाघों ने किया हाथी का शिकार

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

उमरिया (मप्र): मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उमरिया जिले के बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य (Bandhavgarh Tiger Reserve) में बाघों (Tiger) के हमले में दो साल के एक हाथी (Elephant) की मौत हो गयी। बांधवगढ़ में इस तरह से हाथी के मौत की यह पहली घटना है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

बीटीआर (BTR) के क्षेत्र निदेशक राजीव मिश्रा ने कहा कि एक गश्ती दल ने सोमवार को अभयारण्य के पनपता रेंज में एक हाथी का शव देखा। क्षेत्र का निरीक्षण करने पर पता चला कि बाघों ने हाथी के शरीर के पिछले हिस्से को खा लिया है। अधिकारी ने कहा कि क्षेत्र में बाघों के पैरों के निशान पाए गए हैं क्योंकि बाघ शव को दूर तक घसीटते हुए ले गए थे।

अभयारण्य में बाघों द्वारा हाथी के शिकार का यह पहला मामला है। उन्होंने कहा कि गश्ती दल ने इलाके में एक बाघ को भी देखा है। अधिकारी ने कहा कि हाथी के शरीर के अंग जैसे दांत और नाखून बरकरार थे। (एजेंसी)