मध्य प्रदेश

Published: May 27, 2022 03:04 PM IST

MP Panchayat Election 2022MP: पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान, 3 चरणों में होंगे 'इलेक्शन', आचार संहिता लागू, जानें पूरा कार्यक्रम

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

नई दिल्ली/भोपाल. मध्यप्रदेश से आ रही दोपहर कि बड़ी खबर के अनुसार,यहां त्रिस्तरीय पंचायतों के चुनाव की घोषणा अब कर दी गई है। इस बाबत आज राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने पंचायत चुनाव का ऐलान किया। आज आयुक्त सिंह ने कहा कि, बारिश के कारण पहले पंचायत चुनाव कराए जा रहे हैं। 

वहीं अब पंचायत क्षेत्र के लिए आचार संहिता आज से लागू हो गई है। हालाँकि नगरीय निकाय में इसका प्रभाव नहीं होगा। इसके पहले चरण में 25 जून को, दूसरे 1 जुलाई चुनाव और 8 जुलाई को तीसरे चरण में चुनाव होगा। सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक इन जगहों पर मतदान होगा। हालाँकि पंचायत चुनाव EVM से नहीं होंगे और मतपत्रों के जरिए यह चुनाव होगा।इसके साथ ही 15 जुलाई को चुनाव परिणाम घोषणा के साथ आचार संहिता भी समाप्त हो जाएगी।

ऐसा है चुनाव कार्यक्रम 

कब है ग्राम पंचायत निर्वाचन का मतदान 

कब है जनपद पंचायत निर्वाचन का मतदान