मध्य प्रदेश

Published: Sep 17, 2022 03:23 PM IST

PM Modi in Sheopur श्योपुर में भावुक हो बोले PM मोदी- लाखों माताओं का आशीर्वाद, मेरी ताकत और प्रेरणा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Pic: ANI

श्योपुर.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शनिवार को कहा कि उन्हें ‘‘लाखों माताओं” का आशीर्वाद प्राप्त है और यह उनकी बड़ी ताकत व प्रेरणा है। उनका कहना था कि, आज जिस भी क्षेत्र में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ा है, उस कार्य में निश्चित सफलता पहले ही  तय हो जाती है।

आज यानी शनिवार सुबह को अपने जन्मदिन के मौके पर जिले के कराहल कस्बे के मॉडल स्कूल मैदान में महिला स्वयं सहायता समूह के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘ मेरे जन्मदिन को याद किया गया। मुझे ज्यादा याद नहीं है, लेकिन सुविधा रही और इस दिन कार्यक्रम नहीं होता तो आमतौर पर मेरा प्रयास रहता कि मैं अपनी मां के पास जाऊं। उनका चरण छू कर आशीर्वाद लूं। आज मां के पास नहीं जा सका, लेकिन मध्यप्रदेश के आदिवासी अंचल के अंदर समाज के गांव-गांव में मेहनत करने वाली लाखें माताएं आज मुझे आशीर्वाद दे रही हैं।”

इसके साथ ही आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, जिस भी सेक्टर में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ा है, उस क्षेत्र में, उस कार्य में सफलता अपने आप तय हो जाती है। स्वच्छ भारत अभियान की सफलता इसका बेहतरीन उदाहरण है, जिसको महिलाओं ने नेतृत्व दिया है।

उन्होंने आगे कहा, ‘‘ ये दृश्य आज जब मेरी मां देखेंगी तो उन्हें जरूर संतोष होगा कि लाखों माताओं ने मुझे आशीर्वाद दिया है। उन्हें प्रसन्नता होगी। आपका आशीर्वाद हम सब के लिए बहुत बड़ी ताकत है, बड़ी ऊर्जा है, प्रेरणा है। मेरे लिए तो देश की मां, बहनें, बेटियां, मेरा सबसे बड़ा रक्षा कवच हैं। शक्ति का स्रोत हैं। मेरी प्रेरणा हैं।”

इससे पहले सुबह मोदी ने मध्य प्रदेश के कुनो राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) में नामीबिया से भारत में बसाने के लिए ‘प्रोजेक्ट चीता’ के तहत लाए गए चीतों को विशेष बाड़े में छोड़ा। प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछली शताब्दी के भारत और इस शताब्दी के ‘नए भारत’ में एक बहुत बड़ा अंतर हमारी नारी शक्ति के प्रतिनिधित्व के रूप में आया है। उन्होंने कहा कि आज के नए भारत में पंचायत भवन से लेकर राष्ट्रपति भवन तक नारी शक्ति का परचम लहरा रहा है।