मध्य प्रदेश

Published: Oct 05, 2023 08:44 AM IST

Madhya Pradeshशिवराज सिंह सरकार मेहरबान, महिलाओं को सरकारी नौकरी में मिलेगा 35% आरक्षण

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

भोपाल: शिवराज सिंह चौहान सरकार (Shivraj Singh Chauhan Government) ने महिलाओं के लिए एक बड़ा फैसला किया है। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने फैसले के मुताबिक, मध्य प्रदेश में महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत सरकार नौकरी में अब आरक्षण होगा। शिवराज की घोषणा के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने नोटिफेकशन जारी कर दिया है। इस फैसले के बाद अब सीधी भर्ती में महिलाओं को 35 फीसदी (35 Percent Reservation) आरक्षण मिलेगा।

इस विभाग में लागू नहीं होगा फैसला 

इस फैसले को लागू करने के लिए मध्य प्रदेश सिविल सेवा (महिलाओं की नियुक्त के लिए विशेष उपबंध) नियम 1997 को संशोधित किया गया है। वन विभाग को छोड़कर सभी विभागों में 35 प्रतिशत आरक्षण का फार्मूला लागू होगा। महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में यह सरकार का एक और बड़ा कदम माना जा रहा है। सरकारी नौकरी में मुख्यमंत्री के आदेश के बाद महिलाओं के लिए कोटा फिक्स हुआ है।