मध्य प्रदेश

Published: Jan 18, 2022 12:35 PM IST

Obscene Photos मध्य प्रदेश में टीचर ने स्टूडेंट्स के व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर की अश्लील तस्वीरें, आपत्तिजनक करतूत के लिए निलंबित

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Photo

श्योपुर(मप्र): मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के श्योपुर जिले में विद्यार्थियों (Students) की ऑनलाइन कक्षाओं (Online Classes) के संबंध में बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप (WhatsApp Group) में कथित तौर पर आपत्तिजनक तस्वीरें (Photo) पोस्ट करने के आरोप में एक शासकीय स्कूल के शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

शिक्षक की पहचान इंसाफ मोहम्मद के तौर पर हुई है। इंसाफ किला श्योपुर के सरकारी प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत है। जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) एस के सोलंकी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है।

शिक्षक ने सोमवार की सुबह विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों के लिए बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप में अश्लील और आपत्तिजनक तस्वीरें पोस्ट कीं। आदेश में कहा गया है कि मध्यप्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियमों के उल्लंघन के आरोप में शिक्षक को तत्काल निलंबित कर दिया गया है।