मध्य प्रदेश

Published: Jul 18, 2023 09:35 PM IST

MP NewsMP के विदिशा में बोरवेल से निकाली गई ढाई साल की बच्ची ने तोडा दम

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

विदिशा. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के विदिशा जिले (Vidisha District) के कजरी बरखेड़ा (Kajari Barkheda) गांव में मंगलवार को बोरवेल से बचाई गई ढाई वर्षीय बच्ची की मौत हो गई है। बोरवेल से निकालने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया था जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

अनुविभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) हर्षल चौधरी ने कहा कि बोरवेल से निकाले जाने के बाद बच्ची (उम्र करीब ढाई वर्ष) को सिरोंज शहर के अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 90 किलोमीटर दूर कजरी बरखेड़ा गांव में हुई। इससे पहले, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) ललित सिंह डांगुर ने बताया था कि बच्ची सुबह अपने घर के बाहर खेलते समय बोरवेल में गिर गयी।

जिले के प्रभारी एवं प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि अधिकारियों को तुरंत बचाव अभियान शुरू करने के निर्देश दिये गये थे। (एजेंसी इनपुट के साथ)