महाराष्ट्र

Published: Oct 11, 2020 09:03 PM IST

कोरोना वायरस महाराष्ट्र में कोविड-19 के 10,792 नए मामले, 309 लोगों की मौत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

मुंबई. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 10,792 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर रविवार को 15,28,226 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमण की वजह से 309 और मरीजों की मौत हुई, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 40,349 हो गई।

विभाग ने एक बयान में बताया कि दिन में इलाज के बाद 10,461 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली। अब तक 12,66,240 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में अभी 2,21,174 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि अब तक 76,43,584 लोगों की जांच हो चुकी है। 

मुंबई महानगर क्षेत्र में रविवार को 4,121 नये मामले सामने आये, जिनमें 2,170 मामले सिर्फ मुंबई शहर से हैं। क्षेत्र में और 90 मरीजों की एक दिन में मौत हुई, जिनमें 42 मरीजों की मौत मुंबई में हुई। पुणे शहर में संक्रमण के 644 नये मामले सामने आये हैं। वहीं, नासिक शहर में 400, औरंगाबाबद शहर में 126 और नागपुर शहर में 381 नये मामले सामने आये।