महाराष्ट्र

Published: Feb 05, 2022 10:46 PM IST

Maharashtra Corona Updateमहाराष्ट्र में कोरोना के 11,394 नए मामले, 68 मरीजों की मौत; एक भी ओमिक्रॉन केस नहीं

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
PTI Photo

मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में शनिवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) के 11,394 नए मामले आए जो एक दिन पहले आए मामलों से 2,446 कम हैं तथा कोविड-19 के कारण 68 लोगों की मौत हुई जिनमें से 28 लोगों की मौत पुणे मंडल में हुई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने बताया कि शुक्रवार को संक्रमण के दैनिक मामलों की संख्या बृहस्पतिवार को आए मामलों से 1,412 कम रही।

महाराष्ट्र में अब कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 77,94,034 हो गए हैं और मृतकों की संख्या 1,43,008 है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कुल 21,677 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गयी जिससे इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 75,13,436 हो गयी है तथा राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,33,655 है।

विभाग ने बताया कि महाराष्ट्र में शनिवार को ओमीक्रोन स्वरूप का कोई नया मामला नहीं आया। पुणे शहर में संक्रमण के 1,494 मामले आए। इसके बाद नागपुर में 764, पिंपरी-चिंचवड़ में 778 और मुंबई में 643 मामले आए। महाराष्ट्र में स्वस्थ होने वाले लोगों की दर 96.4 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.83 प्रतिशत दर्ज की गयी। (एजेंसी)