महाराष्ट्र

Published: Apr 14, 2023 07:38 PM IST

Maharashtra Corona Updateमहाराष्ट्र में 1152 नए कोरोना मामले दर्ज, चार मरीजों की मौत; एक्टिव केस 6000 के करीब

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
PHOTO- ANI

मुंबई. महाराष्ट्र में कोरोना के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 1152 नए मामले सामने आए हैं। जबकि, संक्रमण से चार मरीजों की मौत हुई है। इसी के साथ राज्य की कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 81,54,529 हो गई है। जबकि मरने वालों की संख्या 1,48,475 पर पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में 920 लोग कोरोना से उबरे हैं। इसी के साथ ही राज्य में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 80,00,126 हो गई है। वर्तमान में राज्य में 5,928 एक्टिव केस है। वहीं, राज्य में कोरोना से रिकवरी रेट 98.11% बना हुआ है। जबकि, मृत्यु दर 1.82% है।

गौरतलब है कि, गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 1086 नए मामले सामने आए थे। जबकि, एक मरीज की मौत हुई थी। वहीं, 806 मरीज ठीक होकर घर लौटे थे।