महाराष्ट्र

Published: Mar 01, 2022 12:20 PM IST

Maharashtra Corona Updates महाराष्ट्र के ठाणे में सामने आए कोरोना के 20 नए मामले, मृत्यु दर 1.67 प्रतिशत हुई

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

ठाणे (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) जिले में कोविड-19 (Covid-19) के 20 नए मामले आने के साथ यहां अबतक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 7,08,302 हो गई। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ये मामले सोमवार को आए थे।

अधिकारी ने बताया कि गत संक्रमण से कोई मौत दर्ज नहीं होने की वजह से महामारी में जान गंवाने वालों की संख्या 11,875 पर स्थिर है। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड-19 से मृत्युदर 1.67 प्रतिशत है। एक अन्य अधिकारी ने बताया पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 1,63,385 है जिनमें से 3,392 की जान जा चुकी है। 

वैसे महाराष्ट्र में अब हालात बेहतर होते दिखाई दे रहे हैं। सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य में कोरोना के मामलों में लगातार कमी आ रही है। साथ ही एक्टिव मरीज भी कम हो रहे हैं। आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 407 नए मामले सामने आए हैं। वहीं राज्य में इस खतराक वायरस की चपेट में आने से दो लोगों मौत हुई है। इसी के साथ राज्य में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 78,65,705 हो गई है। वहीं, मृतकों का आंकड़ा 1,43,701 पर पहुंच गया है।

इसके अलावा मुंबई में भी अब लगातार कोरोना ग्राफ गिरता जा रहा है। मुंबई में केवल 73 मामले में सामने आए हैं। नौवीं बार फरवरी में कोई मौत नहीं हुई। किए गए परीक्षणों की संख्या रविवार को 18,367 से गिरकर सोमवार को 12,014 हो गई।