महाराष्ट्र

Published: Mar 07, 2022 09:56 AM IST

Maharashtra Corona Updates महाराष्ट्र के ठाणे में धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार, सामने आए सिर्फ 23 नए मामले

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Image

ठाणे (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) जिले में 23 और लोगों के कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित पाए जाने पर महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 7,08,479 हो गयी। एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि ये नए मामले रविवार को सामने आए। मृतकों की संख्या 11,877 पर बनी हुई है।

ठाणे में कोविड-19 मृत्यु दर 1.67 प्रतिशत है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 के मामले बढ़कर 1,63,423 हो गए जबकि मृतकों की संख्या 3,392 पर बनी हुई है। 

वैसे रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटे में ओमीक्रोन के 60 से अधिक मामले सामने आए हैं।  वहीं, महाराष्ट्र में से तीन लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 78,68,813 हो गई है। वहीं, मृतकों का आंकड़ा 1,43,740 पर पहुंच गया है। महाराष्ट्र में अब रिकवरी रेट 98.08% और डेथ रेट 1.82% दर्ज किया गया।

वहीं रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, मुंबई में कोरोना के 46 नए मामले और एक की मौत हुई है। इसके बाद शहर में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,056,918 हो गई है। जबकि मृतकों की संख्या 16,692 पर पहुंच गई है।