महाराष्ट्र

Published: Jun 27, 2020 01:26 PM IST

महाराष्ट्र कोरोना ठाणे पुलिसठाणे में 417 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए, तीन की मौत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

ठाणे (महाराष्ट्र).  ठाणे पुलिस आयुक्तालय के अब तक कम से कम 417 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं, जिनमें से तीन की मौत हो चुकी है। पुलिस प्रवक्ता सुखदा नारकर ने शनिवार को बताया कि अब तक कम से कम 417 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा गए हैं, जिनमें से तीन कांस्टेबलों की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा, ‘‘इनमें से 313 पुलिसकर्मियों को स्वस्थ हो जाने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जबकि 101 अन्य का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। मरीजों में अधिकारी भी शामिल हैं।” ठाणे पुलिस आयुक्तालय में ठाणे शहर के अलावा भिवंडी, कल्याण-डोम्बिवली, अंबरनाथ, उल्हासनगर और बदलापुर इलाके भी आते हैं। इस बीच, ठाणे पुलिस आयुक्त विवेक फणसलकर ने यहां पुलिसकर्मियों के लिए शुक्रवार को आयोजित एक स्वास्थ्य शिविर में उनसे अपील की कि वे कोविड-19 वैश्विक महामारी के मद्देनजर अपने कर्तव्यों का निर्वाह करते समय ‘‘अतिरिक्त सावधानी” बरतें।