महाराष्ट्र

Published: Jun 18, 2022 10:29 PM IST

SSC Board Exam50 वर्षीय BMC के सफाई कर्मचारी ने पास की महाराष्ट्र कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा, हासिल किए 57% अंक

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Photo: @ANI/ Twitter

मुंबई: बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) देश का सबसे धनी नगर निगम है, जिसके विभिन्न विभागों में हजारों कर्मचारी काम करते हैं। इन हजारों में से ही एक बीएमसी के 50 वर्षीय सफाई कर्मचारी कुंचिकोर्वे मशन्ना रामप्पा (Kunchikorve Mashanna Ramappa) ने आखिरकार महाराष्ट्र एसएससी परीक्षा 2022 (Maharashtra State Board 2022) दी और अपने पहले प्रयास में इसे पास किया।

रामप्पा के अनुसार, उन्होंने अपनी नौकरी के बाद हर दिन पढ़ाई की। वहीं उन्हें अपने परिवार, बच्चों के साथ-साथ उनके सहयोगियों ने भी उनका समर्थन किया। उन्होंने कहा कि, वह बचपन में पढ़ने में सक्षम नहीं थे, लेकिन अब 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा पास करके खुश हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, “मुझे 57% मिले। मैंने 3 घंटे रोजाना पढ़ाई की। मेरे बच्चे ग्रेजुएट हैं इसलिए उन्होंने भी मेरी पढ़ाई में मेरी मदद की। मैं अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहता हूं और 12 वीं भी पूरी करना चाहता हूं।”

तीन साल की तैयारी

बता दें कि, रामप्पा बीएमसी के स्वच्छता विभाग के बी वार्ड में काम करते हैं। इस परीक्षा से तीन साल पहले उन्होंने उसी की तैयारी के लिए कक्षा 8 में धारावी के यूनिवर्सल नाइट स्कूल में दाखिला लिया। वे अपना काम करने के बाद हर दिन शाम 7 बजे से 8:30 बजे तक स्कूल जाते थे। वह 20 साल से अधिक समय से बीएमसी में स्वीपर के रूप में काम कर रहे हैं।