महाराष्ट्र

Published: Jan 17, 2024 09:38 PM IST

Maharashtraमहाराष्ट्र में कोरोना के 81 नए मामले आए सामने, एक मरीज की हुई मौत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई: महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 81 नए मामले (Maharashtra Corona Update) आए और संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि वायरस के जेएन.1 उपस्वरूप से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 451 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि संक्रमण से पुणे शहर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। महाराष्ट्र में कोविड​​-19 से मृत्यु दर वर्तमान में 1.81 प्रतिशत है। मुंबई में कोविड-19 के 26 नए मामले दर्ज किए गए। राज्य में ओमीक्रॉन के जेएन.1 उपस्वरूप से संक्रमित रोगियों की संख्या सबसे अधिक पुणे (189) में है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पुणे के बाद ठाणे में जेएन.1 उपस्वरूप के 89 मामले सामने आए हैं जबकि मुंबई में 37, छत्रपति संभाजी नगर में 31, नागपुर में 30 मामले आए हैं। महाराष्ट्र में बुधवार को 97 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

राज्य में संक्रमण से उबरने की दर 98.18 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में कुल 12,269 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 1,783 नमूनों की जांच आरटी-पीसीआर से और 10,486 नमूनों की जांच रैपिड एंटीजन टेस्ट से की गई।