महाराष्ट्र

Published: Oct 24, 2023 11:11 PM IST

Sangali Accidentसांगली में बड़ा सड़क हादसा; टैंकर ने एसयूवी को मारी टक्कर, शिवसेना पदाधिकारी की मौत, तीन घायल

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Image

मुंबई: महाराष्ट्र के सांगली जिले में मंगलवार को एक टैंकर ने स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) को टक्कर मार दी, जिसमें शिवसेना के एक पदाधिकारी की मौत हो गई, जबकि तीन कार्यकर्ता घायल हो गए। ये सभी दशहरा रैली के लिए मुंबई जा रहे थे। पुलिस ने यह जानकारी दी। 

यह घटना राज्य की राजधानी मुंबई से करीब 400 किलोमीटर दूर कवठे महांकाल तहसील के शिरधोन गांव में हुई।  एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘एक दूध के टैंकर ने एसयूवी में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वह एक पुल के पास पलट गई।”

उन्होंने बताया कि शिवसेना के स्थानीय पदाधिकारी की मौत हो गई, उनकी पहचान विवेक तेली के रूप में हुई है। इसके अलावा उनके तीन सहयोगी घायल हो गए है। पुलिस ने बताया कि एक की हालत गंभीर है। टैंकर चालक भी घायल हो गया। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। 

कवठे महांकाल पुलिस थाने में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। पार्टी के एक पदाधिकारी ने बताया कि इस बीच, शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने घायल कार्यकर्ता के इलाज का खर्च उठाने की घोषणा की है।