महाराष्ट्र

Published: Nov 01, 2023 11:33 AM IST

Ajit Pawar Health Updateउपमुख्यमंत्री अजीत पवार की तबियत पर बड़ा अपडेट! डेंगू से बुखार, घटीं ब्लड प्लेटलेट्स भी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
उपमुख्यमंत्री अजीत पवार

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) पिछले चार दिनों से डेंगू (Dengue) से पीड़ित होने के बाद बुखार और कमजोरी से ग्रस्त हैं और उन्हें आराम करने की जरूरत है। पवार के चिकित्सक ने यह जानकारी दी।

अजित पवार (Ajit Pawar) गुट के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता सुनील तटकरे ने डॉ संजय कपोटे के साथ संवाददाताओं से कहा कि उपमुख्यमंत्री की प्लेटलेट्स और सफेद रक्त कोशिकाएं घट रही हैं। कपोटे ने कहा, ‘‘वह पिछले तीन-चार दिनों से डेंगू से पीड़ित हैं। उन्हें बुखार तथा काफी कमजोरी है और उन्हें आराम की जरूरत है।”

बुधवार को सोनोग्राफी के साथ उनके प्लेटलेट्स की जांच की जाएगी। चिकित्सक ने बताया कि इसके बाद ही निर्णय लिया जाएगा कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जाए या नहीं। पवार (64) मंगलवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में भी शामिल नहीं हुए थे। राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल (Praful Patel) ने रविवार को बताया था कि पवार को डेंगू हो गया है, उन्हें चिकित्सीय निगरानी में रखा गया है और अगले कुछ दिनों तक आराम करने की सलाह दी गई है। (एजेंसी)