अहमदनगर

Published: Jun 18, 2020 08:02 PM IST

अहमदनगरपारनेर के घर- घर में होगा आर्सेनिक दवा का वितरण

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

-विधायक निलेश लंके प्रतिष्ठान का सामाजिक उपक्रम

अहमदनगर. कोरोना के संकट में लोगों की रोग प्रतिकार शक्ति बढ़ाने के उद्देश्य से विधायक निलेश लंके प्रतिष्ठान की पहल से पारनेर के सभी ग्रामवासियों को आर्सेनिक अल्बम 30 होमियोपैथिक दवा का आवंटन करने का उपक्रम शुरू किया गया है. पारनेर तहसील कार्यालय में विधायक निलेश लंके के हाथों इस उपक्रम की शुरूआत की गई. पारनेर के होमियोपैथ्रिक विशेषज्ञ डॉ.प्रमोद लंके,बालासाहब लंके,विजू औटी,विपुल डोंगरे,तहसीलदार ज्योति देवरे समेत कार्यालय के कर्मचारी आदि उपस्थित थे.

विधायक लंके ने कहा कि किसी भी प्रकार की बीमारी से बचने के लिए शरीर की रोग प्रतिकार शक्ति अच्छी होना जरुरी होता है.कोरोना के खिलाफ अभी तक किसी प्रकार का टीकाकरण उपलब्ध नहीं हुआ है. इसी कारण केंद्र सरकार के आयूष मंत्रालय के निर्देश के अनुसार आर्सेनिक दवा का आवंटन कराने का उपक्रम शुरू किया गया है. पारनेर के घर-घर में इस दवा का आवंटन किया जाएगा. डॉ.प्रमोद लंके ने भी मार्गदर्शन किया.