अहमदनगर

Published: Sep 26, 2020 06:29 PM IST

समारोहथोरात चीनी मिल में मंगलवार को बायलर अग्नि प्रदीपन समारोह

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अहमदनगर. संगमनेर के सहकार महर्षि स्व. भाऊसाहब थोरात सहकारी चीनी मिल के 2020-21 के चीनी क्रशिंग सीजन के लिए बायलर अग्नि प्रदीपन समारोह का आयोजन मंगलवार (29 सितंबर) को किया गया है. राजस्व मंत्री और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष बालासाहब थोरात और उनकी पत्नी कांचन थोरात के हाथों बायलर अग्नि प्रदीपन संपन्न होगा. यह जानकारी चीनी मिल के चेयरमैन बाबा उर्फ प्रताप ओहोल ने दी.

मंगलवार (29 सितंबर)को सुबह 9 बजे थोरात चीनी मिल में विधायक डॉ.सुधीर तांबे की अध्यक्षता में आयोजित इस बायलर अग्नि प्रदीपन समारोह के लिए शेतकरी विकास मंडल के अध्यक्ष बाजीराव खेमनर पाटिल,कारखाना के पूर्व चेयरमैन एड.माधवराव कानवडे,नगराध्यक्षा दुर्गा तांबे समेत कई हस्तियां  उपस्थित रहेंगे. राजस्वमंत्री थोरात के मार्गदर्शन में गन्ना उत्पादक किसानों को राज्य में गन्ने के लिए सबसे अधिक दाम देनेवाले कारखाने के रूप में थोरात कारखाना की पहचान है. कारखाना ने स्वर्गीय भाऊसाहब थोरात का सख्त अनुशासन,किफायती और पारदर्शी कारोबार और मंत्री थोरात के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में 5500 मेट्रिक टन की मिल और 30 मेगा वैट बिजली निर्मिति का प्रकल्प निर्माण कर राज्य में एक आदर्श निर्माण किया है.मौजूदा कोरोना संकट की स्थिति में थोरात कारखाना ने तहसील में कोरोना संक्रमित मरीज और नागरिकों की सहायता के लिए विशेष सहायता भी उपलब्ध की है. मंगलवार को आयोजित इस बायलर अग्नि प्रदीपन समारोह के लिए उपस्थित रहने का आवाहन उपाध्यक्ष संतोष हासे,सभी संचालक और कार्यकारी संचालक जगन्नाथ घुगरकर ने किया है.