अहमदनगर

Published: Jul 13, 2020 06:03 PM IST

स्पर्धा गणेशोत्सव व कृति विषय पर निबंध स्पर्धा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अहमदनगर. कोरोना महामारी के कारण जीवनपध्दति में भी काफी बदलाव आए हैं. आगामी गणेशोत्सव के दौरान भी प्रत्येक व्यक्ति को अलग तरीके से उत्सव मनाना पडेगा. अहमदनगर के मशहूर जय आनंद महावीर युवक मंडल ने इस वर्ष का गणेशोत्सव सादे तरीके से मनाने का निर्णय पहले ही किया है. इसी के साथ समाज में जनजाग्रति कराने के लिए मंडल ने कोरोना स्थिति में गणेशोत्सव और कृति  विषय पर एक निबंध स्पर्धा का आयोजन किया है .यह जानकारी मंडल के अध्यक्ष शैलेश मुनोत ने दी है.

जय आनंद महावीर युवक मंडल का आयोजन

जनप्रबोधन के लिए ही महाराष्ट्र में लोकमान्य तिलक ने सार्वजनिक गणेशोत्सव की शुरूआत की है. इस कारण कोरोना के गंभीर संकट स्थिति में गणेशोत्सव कैसे मनाएं, उत्सव के दौरान भीड़ टालकर श्री गणेश का स्वागत, नित्यपूजा कैसे करें, श्री गणेश की मूर्ति किस प्रकार हो, उत्सव मनाते समय क्या सावधानी बरतनी चाहिए,  ऐसे विविध विषयों पर नागरिकों को अपनी राय निबंध व्दारा देनी है.800 से 1 हजार शब्द की मर्यादा में निबंध लिखकर अथवा टाईप कर 31 जुलाई तक 9403693693 इस वाटसअप नंबर पर अथवा sjamym1008@gmail.com इस ई-मेल पर भेजने का आवाहन मंडल के सेक्रेटरी कुंतीलाल राकां, महिला मंडल अध्यक्षा स्वाति चंगेडिया, सेक्रेटरी सोना डागा ने किया है.