अहमदनगर

Published: Sep 14, 2020 09:11 PM IST

अहमदनगरपूर्व सैनिकों को प्रापर्टी टैक्स में पूरी छूट

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अहमदनगर. देश की सुरक्षा के लिए अपनी जान की परवाह किए बिना नि:स्वार्थ तरीके से काम करनेवाले सभी पूर्व सैनिकों का उचित सम्मान करने के लिए संगमनेर नगरपालिका ने संगमनेर शहर में स्थित सभी पूर्व सैनिकों को प्रापर्टी टैक्स में 100 फीसदी छूट देने का निर्णय किया है. राजस्वमंत्री बालासाहब थोरात और विधायक डॉ. सुधीर तांबे के मार्गदर्शन में संगमनेर नगरपालिका ने इस निर्णय पर तुरंत अमल भी शुरू किया है.यह जानकारी नगराध्यक्षा दुर्गा तांबे ने दी है.

इस योजना की जानकारी देते हुए नगराध्यक्षा दुर्गा तांबे ने कहा कि अपनी जान की बाजी लगाकर सैनिकों ने देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाई है.उनकी देशसेवा को ध्यान में रखकर उनका उचित सम्मान कराने के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे , उप मुख्यमंत्री अजीत पवार, राजस्वमंत्री बालासाहब थोरात और मंत्रिमंडल ने पूर्व सैनिकों को प्रापर्टी टैक्स पुरी तरह माफ करने की योजना का ऐलान किया है. संगमनेर नगरपालिका ने इस योजना पर तुरंत अमल कराने का निर्णय किया है. इस निर्णय के कारण संगमनेर नगरपालिका ने पूर्व सैनिकों का उचित सम्मान किया है. नगराध्यक्षा दुर्गा तांबे, उपनगराध्यक्षा सुमित्रा दिड्डी, सभापति, सभी नगरसेवक, मुख्याधिकारी डॉ.सचिन बांगर ने इस योजना पर तुरंत अमल करने का निर्णय करने से संगमनेर में पूर्व सैनिकों में खुशी व्यक्त की जा रही है.