अहमदनगर

Published: Apr 12, 2023 05:20 PM IST

Ahmednagar Newsबारिश से प्रभावित किसानों को सरकार तुरंत करें मदद

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अहमदनगर: बढ़ती महंगाई, खेती उपज को मिल रहे कम दर जैसी कठिन स्थितियों के बावजूद किसानों (Maharashtra Farmers) ने अपने खेतों में भारी रकम खर्च कर फसलें उगाई हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों में बेमौसम बारिश (Unseasonal Rain), ओलावृष्टि, तूफानी हवाओं के कारण किसानों (Farmers) का भारी नुकसान (Loss) हुआ हैं। राज्य सरकार को सिर्फ मदद देने की घोषणा किए बिना बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों को तुरंत मदद करनी चाहिए, यह मांग विधायक और पूर्व राजस्व मंत्री बालासाहेब थोरात (Balasaheb Thorat) ने की है।

संगमनेर तहसील के सावरचोल, निम गांव बुद्रुक, पेमगिरी, नांदुरी दुमाला, मेंगालवाडी गांवों में ओलावृष्टि, बेमौसम बारिश के कारण नुकसान हुई फसलों का निरीक्षण विधायक थोरात ने किया। इस अवसर पर डॉ. जयश्री थोरात, तहसील अध्यक्ष मिलिंद कानवडे, विलास कवडे, बालासाहेब कानवडे, मारूति कवडे, प्रांत अधिकारी डॉ. शशिकांत मंगरुले, तहसीलदार अमोल निकम, गुट विकास अधिकारी अनिल नागणे, कृषि अधिकारी प्रवीण गोसावी समेत विभिन्न गांवों के पदाधिकारी और किसान उपस्थित थे।

राज्य में कई जिलों में बेमौसम बारिश से भारी नुकसान

बालासाहेब थोरात ने कहा कि राज्य में कई जिलों में बेमौसम बारिश से भारी नुकसान हुआ है। इस संकट की घड़ी में राज्य सरकार को किसानों के साथ रहकर उन्हें राहत देना चाहिए। संगमनेर तहसील के विभिन्न गांवों के नुकसानग्रस्त खेतों का दौरा कर विधायक थोरात और डॉ. जयश्री थोरात ने किसानों के साथ संवाद किया।