अहमदनगर

Published: Jun 24, 2020 05:31 PM IST

अहमदनगरअहमदनगर जिले में 20 नए मरीज मिलने से हडकंप

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

– बढ़ी प्रशासन की चिंता, कुल मरीजों की संख्या 324 हुई

अहमदनगर. बुधवार सुबह नगर जिले में 10 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद दोपहर को फिर से 10 अधिक लोगों के रिपोर्ट पाजिटिव आए हैं. एक ही दिन में जिले में 20 नए कोरोना मरीज पाए जाने से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. 

नोडल अधिकारी डॉ.बापूसाहब गाढे ने बताया कि बुधवार को कोरोना संक्रमित पाए गए मरीजों में नगर शहर में 15, संगमनेर में 3, श्री रामपुर में 1 और जामखेड तहसील में 1 नए मरीज पाए गए हैं. इस कारण नगर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 324 हो गई है. इनमें से 58 मरीज एक्टिव केसेस हैं. उसी तरह नगर जिले में बुधवार को 5 मरीजों के कोरोना पर मात करने उपरांत उन्हे आज सुबह बूथ अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. नगर जिले में कोरोना से मुक्त होनेवाले मरीजों की कुल संख्या अब 254 हो गई है.