अहमदनगर

Published: Aug 16, 2021 06:14 PM IST

Ahmednagarछात्रों में संशोधन को बढ़ावा देने के लिए पुस्तिका

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अहमदनगर. छात्रों (Students) की संशोधन वृत्ति को बढ़ावा देने के लिए  डॉ.भा.पां. हिवाले संस्था संचालित आयएमएस (IMS) में विविध उपक्रम किए जाते हैं। गत 3 सालों से प्रयास नामक संशोधन पुस्तिका का भी प्रकाशन किया जाता है। इस वर्ष न्यू आर्ट्स कॉमर्स एंड सायन्स कालेज के वाणिज्य विभाग प्रमुख और आयएमएस के पूर्व छात्र डॉ.मंगेश वाघमारे के हाथों संशोधन पुस्तिका प्रयास का विमोचन किया गया।

आयएमएस के छात्रों द्वारा पेश किए रिसर्च पेपर में से 8 पेपर का मूल्यमापन पद्धति से चयन कर इन रिसर्च पेपर को प्रयास पुस्तिका में प्रकाशित किया गया है। आयएमएस के संचालक डॉ. मेहता ने कहा कि समान माध्यमों को पर्यटन पर होनेवाले परिणाम,कोविड समय में आयएमएस के विविध उपक्रमों का परिणाम, ब्लैक फ्रायडे सेल परिणाम, शूज उत्पादक कंपनियों की समस्या और उपाय, डिजिटल मार्केटिंग का नए रूप से अध्ययन, स्मार्ट फायर फायटर पध्दति जैसे विविध उपयोगी विषयों पर शोधनिबंध पुस्तिका में प्रकाशित किए गए हैं। 

इस अवसर पर आयएमएस के संचालक डॉ. एम.बी.मेहता, सूचना तकनीक विभाग प्रमुख डॉ. उदय नगरकर, व्यवस्थापन विभाग प्रमुख डॉ. मीरा कुलकर्णी, ग्रंथालय प्रमुख डॉ. स्वाति बार्नबस, डॉ. संजय भक्कड, डॉ. हर्षवर्धन भावसार,डॉ.माधुरी गोडबोले समेत सभी अध्यापक उपस्थित थे। इस पुस्तिका का नव उद्योजक,कालेज के छात्र आदि को निश्चित उपयोगी होगा। ऐसा विश्वास डॉ. मेहता ने व्यक्त किया। डॉ. मंगेश वाघमारे ने भी अपने विचार रखे।