अहमदनगर

Published: Oct 19, 2020 07:54 PM IST

चेतावनीमनसे ने दी आंदोलन की चेतावनी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अहमदनगर. कुछ समय पहले नगर-दौंड महामार्ग के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण का काम किया गया है, लेकिन काम करनेवाले ठेकेदार ने अरण गांव के पास विजयनगर से वीआरडीई गेट चौक रास्ते का काम पूरा नहीं किया है. रास्ते पर बड़े- बड़े गड्ढे बनकर अनेक सड़क दुर्घटनाएं भी हुई है. इन बातों के मद्देनजर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने गड्ढों में पौधे लगाकर अभिनव पध्दति  विरोध किया. उसी तरह रास्ते की मरम्मत तुरंत कराने की मांग की है. सड़क का काम तुरंत नहीं किया तो आनेवाले दिनों में नगर-दौंड हाइवे पर रास्ता रोका आंदोलन करने की चेतावनी मनसे ने दी है.

गड्ढों में लगाए पौधे

मनसे के जिलाध्यक्ष सचिन डफल के नेतृत्व में इस आंदोलन में नितिन भुतारे, अनिकेत जाधव, ओंकार काले, पूर्व जिलाध्यक्ष आनंदा शेलके, मारूति विटेकर, समीर शेख आदि कार्यकर्ता शामिल थे. मनसे ने इस विषय को लेकर राष्ट्रीय महामार्ग विभाग के अधीक्षक अभियंता को दिए निवेदन में कहा है कि नगर-दौंड रास्ते का काम काफी दर्जेदार पध्दति से  किया गया है, लेकिन अरण गांव के पास विजयनगर से वीआरडीई गेट तक रास्ते का काम संबंधित ठेकेदार ने पूरा नहीं किया है. रास्ते का काम न होने के कारण विगत कुछ समय से हो रही जोरदार बारिश के कारण रास्ते पर बडे़ गड्ढे बन गए हैं. जिसके कारण अनेक सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं. आसपास के नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है. इस पृष्ठभूमि में रास्ते का काम जल्द पूरा करना जरुरी है. 10 दिनों के भीतर रास्ते का काम शुरू नहीं हुआ तो किसी प्रकार की पूर्व सूचना दिए बिना ही नगर-दौंड महामार्ग पर रास्ता रोको आंदोलन करने की चेतावनी दी है.