अहमदनगर

Published: Sep 08, 2021 04:42 PM IST

Majhi Vasundhara Abhiyan‘माझी वसुंधरा अभियान’ के तहत वृक्षारोपण

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अहमदनगर. संगमनेर नगरपरिषद (Sangamner Municipal Council) और लायन्स क्लब ऑफ संगमनेर (Lions Club Of Sangamner) के संयुक्त तत्वाधान में ‘माझी वसुंधरा अभियान’ (Majhi Vasundhara Abhiyan) के तहत शहर के जनता नगर परिसर में स्थित नगर परिषद स्कूल के परिसर में वृक्षारोपण (Plantation) किया गया। संगमनेर की नगराध्यक्षा दुर्गा तांबे के हाथों इस कार्यक्रम में वृक्षारोपण किया गया।

लायन्स क्लब आफ संगमनेर की अध्यक्षा सुनीता पगडाल, महानगरपालिका में कांग्रेस नेता विश्वास मुर्तडक, नगरसेविका रूपाली औटी, डॉ. सुचित गांधी, विलास क्षत्रीय, अमोल खटाटे, प्रशासन अधिकारी श्रीनिवास पगडाल आदि इस कार्यक्रम के लिए उपस्थित थे। 

अब तक 15 हजार पौधे लगाए

नगराध्यक्षा तांबे ने कहा कि स्वच्छ-सुंदर और हरित संगमनेर शहर की संकल्पना को पूरा करने में शहर के नागरिक, विविध सामाजिक संस्थाओं का बेहतर प्रतिसाद और सहभाग मिल रहा है। नगरपरिषद ने विगत समय में करीब 15 हजार वृक्ष लगवाए हैं। ‘माझी वसुंधरा अभियान’ के तहत मियावाकी तरीके से संगमनेर शहर में ग्रीन बेल्ट निर्माण किए जा रहे हैं। नोडल अधिकारी प्रमोद लांडे, अश्विन पुंड, अरविंद गुजर, सुदाम सातपुते, योगेश मुले, राजेंद्र म्हस्के, सुनील गोरडे आदि उपस्थित थे।