अहमदनगर

Published: Nov 03, 2020 05:02 PM IST

आंदोलन7वें वेतन आयोग के लिए कृषि विद्यापीठ में काम बंद आंदोलन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अहमदनगर. महात्मा फुले कृषि विद्यापीठ के कर्मियों ने 7वें वेतन आयोग और आश्वासित प्रगति योजना तुरंत लागू कराने की मांग को लेकर 2 नवंबर से काम बंद आंदोलन शुरू किया है. समन्वय संघ के उपाध्यक्ष डॉ. उत्तम कदम, कार्याध्यक्ष डॉ. महावीरसिंह चौहान, सेक्रेटरी डॉ. संजय कोलसे के मार्गदर्शन में आंदोलन के दौरान कर्मियों ने जोरदार नारेबाजी करते प्रशासन को निवेदन सौंपा.

डॉ. महावीर सिंह चौहान ने बताया कि 7वें वेतन आयोग और आश्वासित प्रगति योजना तुरंत लागू कराने की मांग के लिए कृषि विवि के कर्मियों ने आंदोलन शुरू किया है. 

आंदोलन के दूसरे चरण में 2 से 5 नवंबर तक काम बंद आंदोलन किया जाएगा. तीसरे चरण में 6 नवंबर को सभी कर्मचारी सामूहिक अवकाश लेंगे. डॉ. उत्तम कदम, डॉ. कोलसे, पी.टी. कुसालकर आदि ने मार्गदर्शन किया. इस अवसर पर उपस्थित अधिकारी और कर्मियों ने विद्यापीठ के कार्यालयीन अधीक्षक सुहास हराले को निवेदन पेश किया.