अहमदनगर

Published: Jul 14, 2020 07:15 PM IST

वृक्षारोपणभारी जन सहभाग से ही वृक्षारोपण के महाराष्ट्र पैटर्न को सफलता

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अहमदनगर. वृक्षारोपण अभियान एक सामाजिक उपक्रम है. इस उपक्रम में लोगों का सहभाग होना आवश्यक है. इसी कारण राज्य में वृक्षारोपण के कार्यक्रम में भारी संख्या में जन सहभाग होने के कारण ही वृक्षारोपण के महाराष्ट्र पैटर्न को भारी सफलता मिली है. ऐसा प्रतिपादन बीपीएचई सोसायटी के इन्स्टिट्यूट आफ मैनेजमेंट स्टडीज करिअर डेवलपमेंट एंड रिसर्च सेंटर अर्थात आईएमएस के संचालक डॉ.एम.बी.मेहता ने किया.

महाराष्ट्र सरकार के वर्ष 2020 में 13 करोड़ वृक्षारोपण में प्रत्यक्ष भाग लेकर आईएमएस ने वृक्षारोपण में पहल की है. इस उपक्रम का शुभारंभ आईएमएस के संचालक डॉ.मेहता और सीएसआरडी के संचालक डॉ.सुरेश पठारे की उपस्थिति में किया गया. इस अवसर पर डॉ.मेहता बोल रहे थे. कोरोना महामारी के संकट के समय सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करते मास्क का इस्तेमाल कर हर व्यक्ति ने भाग लिया. आईएमएस के शिक्षक और कर्मियों ने  आईएमएस परिसर में सीताफल, बोगनवेल, आंवला, अशोक, लक्ष्मी, तरू, अझेरा, चांदनी जैसे विविध प्रकार के पेड़-पौधे लगाए.