अकोला

Published: Jul 11, 2021 08:50 PM IST

अकोलाअकोला में अब तक ब्लैक फंगस से 15 की मौत, 75 मरीजों पर उपचार शुरू

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Picture

अकोला. कोरोना के बाद ब्लैक फंगस आता है, जो जिले में फैलता जा रहा है. अब तक जिले में इस बीमारी के 15 मरीजों की मौत हो चुकी है तथा सरकारी अस्पताल में अब तक 185 मरीजों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है. चिकित्सा सूत्रों ने बताया कि जिले के 126 संक्रमित मरीजों की सर्जरी हुई, जबकि 75 मरीजों का इलाज चल रहा है.

कोरोना संकट पर काबू पाने वाले मरीजों को ब्लैक फंगस के संक्रमण से जूझना पड़ रहा है. कोरोना पर काबू पाने वाले कुछ मरीजों में इस बीमारी के लक्षण दिख रहे हैं और उन्हें सरकारी मेडिकल कॉलेज और सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. इलाज के बाद भी संक्रमण पर काबू नहीं होने के कारण कई मरीजों को सर्जरी करानी पड़ती है. चिकित्सा सूत्रों ने कहा कि अब तक लगभग 126 सर्जरी की जा चुकी हैं,

जिनमें से ज्यादातर जटिल रूपों में हैं. नाक-कान-गला विभाग, दंत चिकित्सा विभाग, नेत्र रोग विशेषज्ञ आदि की टीम सर्जरी के लिए कड़ी मेहनत कर रही है. इस दौरान अगर कोरोना पर काबू पाने के बाद ब्लैक फंगस के लक्षण दिखाई दें तो मरीजों की तुरंत जांच करने का आहवान स्वास्थ्य विभाग ने किया है.