अकोला

Published: Jul 16, 2021 10:03 PM IST

अकोलाजिले का दसवीं का परीक्षाफल 99.99 प्रश

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अकोला. कोविड संक्रमण से डेढ़ वर्षा से शाला बंद होने पर भी छात्रों का शैक्षणिक नुकसान ना होने के लिए सरकार ने छात्रों को उत्तीर्ण करने का निर्णय लिया. उस के अनुसार राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षण मंडल ने 16 जुलाई को दोपहर में आनलाइन पध्दति से परीक्षाफल घोषित किए. अकोला जिले का दसवीं का परीक्षाफल 99.99 प्रतिशत लगने की जानकारी प्रभारी शिक्षणाधिकारी दिलीप तायडे ने दी है.

इसी तरह जिले में अकोला तहसील का परीक्षाफल 100, तेल्हारा 100, बार्शीटाकली 99.95, बालापुर 100, पातुर 100 व मुर्तिजापुर तहसील का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा है. लेकिन दोनों सर्वर डाउन होने से छात्रों को आनलाइन परीक्षाफल देखने में दिक्कतें आई. जिससे छात्रों में नाराजगी आई थी.

जिले में 14,224 लड़कें और 12,516 लड़कियां कुल 26,740 विद्यार्थी दसवीं की परीक्षा में बैठे थे. जिसका परीक्षाफल दोपहर में घोषित किया गया. तथा बहि:शाला छात्रों में 91 लड़कें व 27 लड़कियां कुल 118 विद्यार्थी थे. जिले में अधिकतर शालाओं का शत प्रतिशत परीक्षाफल लगा है.